उन्होंने यह बात झज्जर स्थित अपने निवास स्थान पर शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहते है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, एम्स-दो, आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को स्तरीय शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए सरकार ने गंभीरता से प्रयास किए है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत आज हरियाणा की नीतियों की देशभर में सराहना हो रही है। झज्जर में बनने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस कालेज जैसे संस्थान भी मौजूदा सरकर की शिक्षा हितैषी होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू कर हरियाणा सरकार ने हर बच्चे को पढ़ाई का हक दिलाया है। श्रीमती भुक्कल ने बीबीपुर पंचायत से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीबीपुर की महिलाओं ने इतिहास रचा है। बीबीपुर की महिलाओं के इस कदम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सिर्फ लड़ाई-झगड़ों का निपटारा ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का निवर्हन कर पंचायतें सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए बीबीपुर की महिलाओं ने एक मिसाल कायम की है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई के खिलाफ माहौल तैयार करने में यह पंचायत इतिहास में दर्ज होगी।
GLITTER PAS
ACCOUNT
Sunday, 15 July 2012
मास्टर और जेबीटी की जल्द होगी भर्ती : भुक्कल
उन्होंने यह बात झज्जर स्थित अपने निवास स्थान पर शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहते है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, एम्स-दो, आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को स्तरीय शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए सरकार ने गंभीरता से प्रयास किए है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत आज हरियाणा की नीतियों की देशभर में सराहना हो रही है। झज्जर में बनने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस कालेज जैसे संस्थान भी मौजूदा सरकर की शिक्षा हितैषी होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू कर हरियाणा सरकार ने हर बच्चे को पढ़ाई का हक दिलाया है। श्रीमती भुक्कल ने बीबीपुर पंचायत से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीबीपुर की महिलाओं ने इतिहास रचा है। बीबीपुर की महिलाओं के इस कदम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सिर्फ लड़ाई-झगड़ों का निपटारा ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का निवर्हन कर पंचायतें सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए बीबीपुर की महिलाओं ने एक मिसाल कायम की है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई के खिलाफ माहौल तैयार करने में यह पंचायत इतिहास में दर्ज होगी।