हिसार, जागरण संवाद केंद्र : पात्र अध्यापक संघ की बैठक बृहस्पतिवार को मधुबन पार्क में महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गेस्ट टीचर को बचाने के लिए गलत नीतियां बनाने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर पात्र अध्यापक 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। मुख्यमंत्री के 14 अप्रैल को हिसार आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान पवन चमारखेड़ा ने कहा कि पात्रता परीक्षा का कोई औचित्य नहीं रह गया। इसलिए 15 अप्रैल को मंडल स्तर पर डिग्री की शवयात्रा निकाली जाएगी। बैठक को जिला महासचिव विनोद कौशिक, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, प्रदीप लितानी, राजाराम, विनोद कुमार, सीता, राजबाला, रमेश चमारखेड़ा, प्रवीण मंुजाल, कुलदीप गुग्गल, मोहनपाल व अन्य उपस्थित थे।