Monday, 5 September 2011

सभी कर्मचारियो के लिए है एलटीसी की सुविधा

मुख्यमां महोदय, हरिया के कई सरकारी विभागो मे सीनियर अधिकारियो को ही एलटीसी की सुविधा दी जाती है और कर्मचारियो को इस सुविधा से वंचित रखा जाता है। महोदय, मै यह जानना चाहती हूं कि प्रदेश के सरकारी विभागो मे एलटीसी की सुविधा प्रदान करने के संबंध मे या नियम और प्रावधान है? जिन कर्मचारियो ने 2008-2011 की अवधि के दौरान की एलटीसी की सुविधा का लाभ नही लिया है। या वह अब इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस सुविधा के लिए कितने बजट का प्रावधान है
- रजनी बाला, बलटाना, जीरकपुर
उार- हरिया सरकार बिना किसी भेदभाव से अपने सभी अराकारियो और कर्मचारियो को एलटीसी की सुवि प्रदान कर रही है। सरकार द्वारा अब कर्मचारियो को एलटीसी के बदले एक मास का वेतन देने का प्रावान किया गया है। जिन कर्मचारियो ने लाक वर्ष 2008-11 मे अब तक एलटीसी प्राप्त नही किया है, वे 31 दिसंबर, 2011 तक एलटीसी की सुवि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस सुवि के लिए विभागो द्वारा अपने स्तर पर ही वि विभाग से बजट का प्रावान करवाया जाता है
;