Monday, 5 September 2011

अतिथि अध्यापकों के वेतन में हुई 20 फीसद बढ़ोतरी

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अतिथि अध्यापकों के वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2011 से प्रभावी होगी। करीब 15 हजार 400 अतिथि अध्यापकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के निर्णय की जानकारी देते हुए शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 16 हजार 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 19 हजार 400 रुपये प्रतिमाह किया गया है। मास्टर और भाषा अतिथि अध्यापकों का वेतन 13 हजार 200 रुपये प्रतिमाह से बढाकर 15 हजार 840 रुपये प्रतिमाह किया गया है। जेबीटी और कला अध्यापकों का वेतन 12000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 14 हजार 400 रुपये किया गया है। इससे राज्य सरकार पर करीब 50 करोड़ रुपये वार्षिक का अतिरिक्त भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के मद्देनजर शनिवार को मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों के वेतन में चौथी बार वृद्धि की है जो शिक्षकों के कल्याण के प्रति राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराता है।
;