Monday, 5 September 2011

प्रदेश के विवि में आएंगे अन्ना!

धर्मेद्र यादव, सिरसा प्रदेश के युवाओं के जोश-जज्बे के मुरीद अन्ना हजारे का जल्द ही हरियाणा आने का कार्यक्रम बन सकता है। अन्ना व उनकी टीम के वरिष्ठ सहयोगी सूबे के विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं से मुखातिब होंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। अन्ना के प्रदेश दौरे की योजना बन चुकी है, बस कोर कमेटी से मंजूरी मिलनी बाकी है। अन्ना हजारे को राज्य के विश्वविद्यालयों में लाने की योजना उनकी कोर कमेटी के सदस्य नवीन जयहिंद ने बनाई है। आगामी 10 सितंबर से अन्ना के पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में शुरू हो रही तीन दिवसीय कोर कमेटी की बैठक में नवीन जयहिंद इस संबंध में औपचारिक प्रस्ताव रखेंगे। कोर कमेटी उनके प्रस्ताव पर मशविरा करने के बाद कोई अंतिम निर्णय लेगी। उल्लेखनीय है कि अन्ना के आगामी कार्यक्रमों व भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की अगली रणनीति पर रालेगण सिद्धि में कोर कमेटी मशविरा करेगी। टीम अन्ना की 22 सदस्यीय कोर कमेटी में नवीन भी शामिल हैं। अन्ना के साथ नवीन तीन दिन तक तिहाड़ जेल में रहे थे। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में छात्रों से अन्ना हजारे के सीधे संवाद के कार्यक्रम के संबंध में उनकी अन्ना से बात हो चुकी है। यह बातचीत रामलीला मैदान में चले अनशन के दौरान हुई थी। उस समय उन्होंने अपनी सहमति भी दी थी। नवीन ने बताया कि उनकी योजना है कि सिरसा, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र व खानपुर स्थित विश्वविद्यालयों में अन्ना को बुलाया जाए और छात्र-छात्राओं से रूबरू कराया जाए। उनका प्रयास है कि कार्यक्रम में अन्ना के साथ किरण बेदी व अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में आएं। इस प्रस्ताव को वह कोर कमेटी में रखेंगे। हरियाणा से पंजीकृत हुए तीन लाख युवा : नवीन ने बताया कि हालिया आंदोलन के दौरान हरियाणा से करीब तीन लाख युवाओं ने अन्ना को अपना समर्थन दिया। मिस्ड काल के माध्यम से युवाओं ने बाकायदा अपना पंजीकरण कराया। बकौल नवीन, हरियाणा के युवाओं में अन्ना के अनशन के प्रति इतना जोश था कि वालंटियर के इच्छुक युवाओं की संख्या पांच हजार तक पहंुच गई।
;