झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : कुरुक्षेत्र व कैथल में मिड-डे-मील से 110 बच्चों के बीमार होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने पूरे प्रकरण की जांच कराने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही नियमित तौर पर अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने को कहा है। भुक्कल रविवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला सशक्तीकरण व बच्चों को बेहतर वातावरण के लिए 8255 नए आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी गई है। खस्ताहाल भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत प्रभाव से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने व शहरों में भी नगरपालिका व परिषद् को आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए स्थान देने का निर्देश दिया गया है। मंत्री ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति को लेकर थंब इंप्रेशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने तबादला नीति के मुताबिक शिक्षकों के तबादले करने की बात कही। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद सागर और पूर्व अध्यक्ष पं. चिरंजीलाल शर्मा, राजबीर जाखड़, सुरेंद्र दादरी तोए, जयप्रकाश सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व भुक्कल ने बहादुरगढ़ वैश्य कालेज आफ एजुकेशन की वरिष्ठ प्राध्यापिका शिक्षाविद् डा. आशा शर्मा की आइईसी पैकेज आन एड्स एवेयरनेस, एंपावरमेंट आफ डिस्एडवांटेज पुस्तक का विमोचन किया।