रोहतक
पात्र अध्यापक संघ द्वारा पांच फरवरी को छोटू राम धर्मशाला में मंडल स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम अहलावत ने दी। मीटिंग के बाद मंडल स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें रोहतक मंडल के सभी पात्र अध्यापक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 31 मार्च के बाद अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल बढ़ाने का मन बना रही है। सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध होगा। सरकार उच्च न्यायालय के फैसले की अवमानना कर रही है। कोर्ट के फैसले में साफ साफ लिखा है कि 31 मार्च के बाद अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल खुद समाप्त हो जाएगा। सरकार इस निर्णय के प्रति गंभीर नहीं है। संघ सरकार के इस निर्णय के खिलाफ चारों मंडलों में 5 फरवरी को जोरदार प्रदर्शन करेगा। अहलावत ने कहा कि सरकार 31 मार्च के बाद अध्यापकों का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला वापस नहीं लिया तो, मार्च में रैली निकाली जाएगी। सरकार जल्द ही नई भर्ती का विज्ञापन जारी करे।