Wednesday, 11 January 2012

पात्रता पास अध्यापकों ने की स्थाई भर्ती की मांग

भास्कर न्यूज,नारनौल 
पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि सरकार गेस्ट टीचरों को पक्का करने की साजिश रच रही है। यदि पात्रता परीक्षा पास कर चुके अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति से पूर्व गेस्ट टीचरों को पक्का किया गया तो पात्र अध्यापक आंदोलन करेंगे। इसी कड़ी में 15 जनवरी को झज्जर में शिक्षा मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। रविवार चितवन वाटिका में पात्र अध्यापक संघ की जिला इकाई की हुई बैठक में बोलते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 31 मार्च 2011 तक अध्यापकों व प्राध्यापकों के रिक्त पड़े 35000 पदों पर स्थाई नियुक्ति की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक सरकार ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति तक जारी नहीं की है। इससे साफ हो गया है कि सरकार की नियत में खोट है। उन्होंने कहा कि सरकार गेस्ट टीचरों को पक्का करने के बहाने ढूंढ रही है। इसी कारण भर्ती में देरी की जा रही है। यदि सरकार ने पात्र अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति से पहले गेस्ट टीचरों को स्थाई नियुक्ति दी तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को झज्जर में संघ की प्रस्तावित संघ रैली में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा इसी दिन शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करके संघ पात्र अध्यापकों की भर्ती की मांग के संबंध में ज्ञापन देगा। इस मौके पर जिला प्रधान ध्यान सिंह बोहरा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में लागू करके पूरे देश में मिसाल कायम कर रही है दूसरी तरफ एक लाख से भी ज्यादा पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार अध्यापकों को धक्के खाने पर मजबूर कर रही है।

पदाधिकारियों का भी हुआ चयन : बैठक में संघ की जिला इकाई का भी विस्तार किया गया। प्रधान ध्यान सिंह ने बताया कि बैठक में कर्मबीर यादव को उपप्रधान, जगमोहन शर्मा को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह को महासचिव, अरविंद कुमार को प्रेस प्रवक्ता, सतीश को संगठन सचिव की जिम्मेवारी दी गई है। बैठक में सुमेर सिंह, संदीप, योगेश यादव, कर्मवीर, विकास, मुकेश कुमार, आदि समेत सैकड़ों पात्रता पास अध्यापक उपस्थित थे।


 
;