Wednesday, 11 January 2012

पात्र अध्यापकों ने की बैठक, विज्ञापन निकालने की मांग

फरीदाबाद
जिला पात्र अध्यापक संघ की बैठक सोमवार को सिटी पार्क बल्लभगढ़ में प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रिक्त पड़े ३५००० अध्यापकों और प्राध्यापकों के पदों पर दिसंबर तक स्थायी भर्ती करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने अभी तक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं की है। एक तरफ तो सरकार शिक्षा के मौलिक अधिकार को लागू कर देश में पहला राज्य होने का दंभ भर रही है। वहीं दूसरी तरफ एक लाख से भी अधिक हाल ही पात्रता परीक्षा पास धक्के खाने को मजबूर हैं। संघ ने रिक्त पदों पर भर्ती निकालने के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। १५ जनवरी को झज्जर में संघ के बैनर तले रैली का आयोजन किया जाएगा। महासचिव सुनील यादव ने कहा कि पात्रता पास युवाओं के लिए शीघ्र विज्ञापन निकलना चाहिए। बैठक में संघ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। आदेश कुमार अध्यक्ष, हरीश कुमार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष उधम सिंह बनाए गए हैं। महासचिव का दायित्व संतोष रानी को सौंपा गया है। 
;