भिवानी, मुसं : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवक्ता वर्ग के सैकड़ों परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा बोर्ड के मार्किग एक्सपर्ट ने मंगलवार को मुख्यालय पर पात्र अध्यापक संघ की मांग पर प्रश्नपत्रों का पुन: विश्लेषण किया। इस विश्लेषण में प्रवक्ता कैटेगरी के डी व ई कोड के प्रश्नपत्रों में एक-एक सवाल के सभी चार विकल्प गलत मिले हैं। इन दोनों कैटेगरी के परीक्षार्थियों के 1-1 अंक बढ़ने की उम्मीद है। प्रवक्ता कैटेगरी की सभी 18 कोड के प्रश्न पत्रों में अंग्रेजी के 30 अंक दिए गए थे। डी कोड के प्रश्न पत्र के 85 और ई कोड के 88 नंबर प्रश्न में चारों आप्शन गलत दिए गए थे। मार्किग एक्सपर्ट ने इस बात को स्वीकारा है। ऐसे में इन दोनों कैटेगरी के परीक्षार्थियों के एक-एक अंक बढ़ने की पूरी उम्मीद है। इससे 300 परीक्षार्थियों के पास होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पात्र अध्यापक संघ ने इस प्रश्नपत्रों की एक्सपर्ट से जांच कराने की मांग को लेकर बोर्ड मुख्यालय पर धरना दिया था। नए सचिव ने संभाला कार्यभार : शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त सचिव डीके बेहरा ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों से मुलाकात की।