चंडीगढ़ : हरियाणा के स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में सूचना के अधिकार कानून (आइटीआइ) का एक नया अध्याय जोड़ा जाएगा। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सूचना का अधिकार कानून, 2005 के तहत प्रदान किये गये अधिकारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराना है।