Friday 20 January 2012

927 रुपये का एक तकिया !

आरटीआइ में मिला ब्यौरा : तीन साल में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद पर एक लाख 18 हजार खर्च
संजय योगी, हिसार हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति आवास में खरीदारी पर जमकर पैसे बहाए गए हैं। एक तकिया खरीदने पर लगभग एक हजार रुपये तक खर्च कर डाले गए। इस बात का खुलासा फतेहाबाद के गांव किरढान निवासी जयसिंह द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। सूचना के अधिकार के तहत फतेहाबाद के गांव किरढान निवासी जयसिंह ने विवि से पिछले तीन सालों में वीसी लॉज के लिए रसोई के सामान, बेडशीट, तकिये, फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर खर्च होने वाली राशि का ब्यौरा मांगा था। विवि ने जानकारी में बताया कि पिछले तीन सालों में वीसी लॉज के लिए विश्वविद्यालय ने एक लाख 63 हजार 583 रुपये की खरीदारी की है। इसमें रसोई के लिए 16433, बेडशीट पर 9614, तकियों पर 12975, फर्नीचर पर 5685 व इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की खरीद पर एक लाख 18 हजार 879 रुपये खर्च कर डाले। 26 हजार के धुलवाए कपड़े कपड़ों की धुलाई के संबंध में मांगी गई जानकारी में विवि ने जबाव दिया है कि अप्रैल 2009 से 30 अक्टूबर 2011 तक 26 हजार 127 रुपये में वीसी लॉज के कपड़ों की धुलाई करवाई गई है। कमेटी करती है सामानों की खरीदारी : डॉ. कश्यप विवि की सेंट्रल परचेज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आरके कश्यप का कहना है कि सामानों की खरीददारी करना कमेटी का काम होता है, जिसमें वित्त विभाग का प्रतिनिधि भी शामिल होता है। व्यक्तिगत तौर पर कोई खरीदारी नहीं होती। सामान खरीदने से पहले कोटेशन मांगी जाती है तथा सबसे कम कोटेशन देने वाले से सामान खरीदा जाता है।
खरीदे गए सामान की सूची सामान संख्या राशि डीनर सेट 02 11000 कट एंड सोसर 06 1024 थरमस फ्लासक 01 975 ओशियन ग्लास 12 866 बोरोसिल ग्लास 24 780 जूस ग्लास 18 665 बीयर ग्लास 12 520 कोस्टर 14 398 बेडशीट 06 6594 बेडशीट 02 1580 बेडशीट 03 1440 तकिये 12 11040 तकिये 02 1935 इले. केतली 01 888.89 टोस्टर 01 1451 इमरजेंसी लाइट 01 850 आरओ 01 24831 ब्लेंडर 01 1295 आरओ 01 15594 नोट: सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार
;