यह अन्याय
![]() |
![]() |
हम क्या करें
आयोग के सदस्य जयसिंह बिश्नोई कहते हैं कि आयोग सिफारिश कर सकता है। हक देना सरकार का काम है।
आस हुड्डा से
भजनलाल, बंसी लाल, ओमप्रकाश चौटाला के राज में न्याय नहीं मिला। अब हुड्डा सरकार से कोटे की आस है।
ये भी अजूबा
ओबीसी को कोटा मिला नहीं, वहीं हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग में अन्य 18 जातियों के आवेदन विचाराधीन हैं।
थोड़ा है पर इतने की जरूरत है
27 फीसदी कोटे के अनुसार ओबीसी में 74 एचसीएस होने चाहिए, लेकिन 25 पद ही दिए हैं। इसी तरह एचपीएस में 15 के स्थान पर 44 पद एवं एलाइड सर्विसेज में 230 के स्थान पर 626 पद होने चाहिए।