सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब पढ़ाई के साथ काम का अवसर भी अब मिलेगा। इससे सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व काम में लगन रखने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत विद्यार्थी सप्ताह में छह घंटे काम कर सकता है। इसकी एवज में प्रतिदिन एक घंटे के लिए 100 रुपये मिलेंगे। इससे विद्यार्थी एक माह में 2400 रुपये तक की कमाई कर सकेंगे। विद्यार्थियों को कॉलेज के कार्यालय, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला व कंप्यूटर पर काम करना होगा। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा आयुक्त पंचकूला ने सभी कालेजों के प्राचार्यो को पत्र प्रेषित कर दिया है। वर्षो पहले लागू इस योजना के तहत शिक्षा विभाग ने चालू वित्त वर्ष में इस योजना के तहत प्रदेश के 78 सरकारी कालेजों में एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां के प्राचार्य एसएस दलाल ने कहा कि इस योजना से विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। पढ़ाई के साथ-साथ कालेज में काम करके विद्यार्थी पैसे भी कमा सकते हैं। बजट संबंधी पत्र मिलने के बाद कॉलेज में काम भी शुरू करा दिया गया है। योजना में ये कॉलेज शामिल : इस योजना में राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां में 70 हजार, टोहाना में 2 लाख 40 हजार, भोडियाखेड़ा में एक लाख 71 हजार, रतिया में एक लाख 13 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा नारायणगढ़ में एक लाख 66 हजार, अंबाला में 3 लाख 40 हजार, शाह में 57 हजार, पंचकूला सेक्टर-1 में 2 लाख 50 हजार, सेक्टर-14 में 90 हजार, बरवाला- पंचकूला में 50 हजार रुपये, कालका में एक लाख 65 हजार, भिवानी में 4 लाख 20 हजार, कॉलेज ऑफ एजूकेशन भिवानी में 15 हजार, महिला कॉलेज भिवानी में 2 लाख 50 हजार, लोहारू में 2 लाख 70 हजार, बौंदकलां में 56 हजार, सिवानी में एक लाख, महिला कॉलेज तोशाम में 91 हजार, फरीदाबाद में 3 लाख 45 हजार, महिला कॉलेज फरीदाबाद में एक लाख 16 हजार, होडल में एक लाख 30 हजार, तिगांव में एक लाख रुपये, गुड़गांव में 2 लाख 70 हजार, सेक्टर-14 में 5 लाख 12 हजार, सेक्टर-9 में 2 लाख, हेलीमंडी में 80 हजार, नगीना में 75 हजार, सिधरावाली एक लाख 5 हजार, तावडु में 70 हजार, आदमपुर में एक लाख 90 हजार, हिसार में 4 लाख 95 हजार, महिला हिसार में एक लाख 15 हजार, हांसी में एक लाख 37 हजार, नलवा में 68 हजार, बरवाला में 78 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।