Monday, 21 November 2011

आन डिमांड एग्जाम की तैयारी शुरू

हरियाणा ओपन स्कूल में आन डिमांड एग्जाम के संचालन की तैयारी शुरू हो गई है। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई है। शुरुआती प्रयास के रूप में प्रदेश भर के बेस्ट शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। चयनित शिक्षकों को परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

विभागीय निदेशालय स्तर से इस बाबत सभी डीईओ से अपने जिलों के बेस्ट शिक्षकों के नाम शीघ्र भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा निदेशक ने दसवीं एवं 12वीं कक्षा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, व सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापकों की सूची अगले सप्ताह तक भेजने के आदेश दिए हैं।

यहां बता दें कि यह शिक्षक वे विशेष शिक्षक होंगे जिनका न केवल पांच वर्ष का अनुभव होना जरूरी है बल्कि पिछले पांच वर्षों में बोर्ड की कक्षा में परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से ऊपर रहा हो। विभागीय निर्देश मिलने के साथ ही अब जिले भर के शिक्षकों के रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। विभाग की ओर से चयनित प्राध्यापकों को इसके बदले दैनिक भत्ते के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

यह होगा आन डिमांड एग्जाम में

आन डिमांड परीक्षा प्रणाली में एक नया बदलाव है। इस बदलाव के तहत जब कोई स्कूल चाहेगा तब उसे परीक्षा संचालित करने का अवसर मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा संचालन के लिए अगले सप्ताह विभागीय निदेशालय में एक बैठक भी होगी।
;