Wednesday, 2 November 2011

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को शिक्षक बनाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, बरेली उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शिक्षक बन सकेंगे। इसके लिए परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसकी उम्मीद बंधने से प्रदेश भर के परिषदीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। बता दें कि बरेली में 1984 से 1996 तक जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों के कई चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को प्रमोशन देकर परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। हालांकि उन्हें यह लाभ मृतक आश्रित के रूप में मिला। लेकिन इसको उदाहरण बनाकर बाकी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भी यह मांग उठाने लगे थे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने लखनऊ व इलाहाबाद में धरना-प्रदर्शन भी किए थे। अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव डा.आईपी शर्मा ने प्रदेश सरकार के विशेष सचिव (शिक्षा) को इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने प्रस्ताव में लिखा है कि स्नातक अहर्ताधारी चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को इस शर्त के साथ सहायक अध्यापक पद पर प्रमोशन दिया जा सकता है कि वह नियुक्ति पश्चात तीन वर्ष के अंदर सेवारत प्रशिक्षण प्राप्त करें। बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के मंत्री प्रवेश कुमार पांडेय ने कार्रवाई पर खुशी जताई।
;