Thursday, 6 October 2011

स्कूलों में योग गुरु की बाट देख रहे विद्यार्थी

सिरसा, जागरण संवाददाता : सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को योग के माध्यम से शारीरिक व मानसिक बौद्धिक क्षमता दुरुस्त करने के लिए गुरु जी नहीं मिल रहे। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के 35 स्कूलों में योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जानी थी, मगर भर्ती के लिए 22 प्रशिक्षक ही आगे आये, जो 12 सितंबर से स्कूलों में योग के गुर सिखा रहे है। शेष 13 स्कूलों में योग प्रशिक्षक उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थी योग के गुर सीखने की बाट जोह रहे हैं। एसएसए द्वारा प्रत्येक खंड में पांच माध्यमिक स्कूलों का चयन कर उनमें विद्यार्थियों को योग से शारीरिक, मानसिक रूप से प्रबल बनाने के लिए तीन माह का योग प्रशिक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था। इस प्रक्रिया में 12 सितंबर से योग कक्षाएं शुरू हो गई, मगर अब तक 13 स्कूलों में योग प्रशिक्षक नहीं मिले है। इसमें ऐलनाबाद खंड के नीमला, मल्लेकां, केसूपुरा व बेहरवाला खुर्द, डबवाली खंड के पन्नीवाला रुलदू, दारेवाला, तेजा खेड़ा, व सावंत खेड़ा तथा बड़ागुढ़ा खंड के भंगू, फग्गू, कालांवाली, देसूमलकाना व जलालआना के स्कूल शामिल है, जिनमें योगा क्लासेज नहीं शुरू हो पाई है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष के अंत भी प्रत्येक खंड के दो-दो स्कूलों में नवीं तथा दसवीं की छात्राओं को तीन माह का योग प्रशिक्षण दिया गया था।
;