Saturday, 15 October 2011

प्रगणक दर्ज करेंगे संपत्ति व संसाधनों का ब्योरा

जाति आधारित जनगणना में गांव के किसान से बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी और इसी के साथ-साथ प्रगणक मछली पकड़ने की नाव से लेकर लैंडलाइन फोन तक की जानकारी एकत्रित करेंगे। इसी जानकारी के आधार पर बीपीएल सूची में पात्र लोगों को शामिल किया जाएगा। पहला मौका होगा की परिवार द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी जाति व धर्म को छोड़ कर सार्वजनिक की जाएगी और सरकारी वेबसाइट से लेकर ग्राम सभा तक में इसे पढ़ा जा सकेगा। आर्थिक, सामाजिक व जाति आधारित जनगणना में जाति व धर्म से जुड़े सवालों के अलावा बीपीएल सर्वे से जुडे़ प्रश्न भी शामिल रहेंगे। परिवार की आय के स्रोत से लेकर संपत्ति और संसाधनों का ब्यौरा क्रमवार दर्ज होगा। किसान के पास 50 हजार या इससे अधिक मानक सीमा का क्रेडिट कार्ड, मोटर चालित दुपहिया व चार पहिया वाहन के अलावा प्रगणक कृषि उपकरण की जानकारी दर्ज करेंगे। परिवार का सदस्य सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में है तो उसका वेतन, आयकर व व्यवसाय कर अदा करने जैसे प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा मकान की स्थिति सहित दूसरी जानकारी का समावेश जनगणना में होगा। प्रगणक को बेघर परिवार, निराश्रित व भिक्षुक परिवार, मैला ढोने वाले परिवार, कानूनी रूप से मुक्त करवाए गए बंधुआ मजदूरों के बारे में भी जानकारी एकत्र करनी होगी। इसके अलावा सूची में कच्ची दीवारों व कच्ची छत के साथ एक कमरे में रहने वाले परिवारों का ब्योरा प्रगणक दर्ज करेंगे। जिस परिवार में 16 से 59 वर्ष का कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है उनका भी ब्योरा दर्ज होगा। जिला सांख्यिकी अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि फतेहाबाद जिले में जनगणना के लिए 560 प्रगणक लगा दिए गए हं, जो घर-घर जाकर पूरा ब्योरा एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 94 सुपरवाइजर लगाए गए हं। उन्होंने कहा कि जनगणना का कार्य पूरा होने के बाद जनगणना में दी गई जानकारी ग्राम पंचायत, खण्ड विकास कार्यालय व जिला उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध होगी। धर्म व जाति को छोड़कर सभी आकड़े सार्वजनिक रूप से राज्य व ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सूची इतनी पारदर्शी होगी की एक-एक जानकारी को कोई भी व्यक्ति हासिल कर सकता है और पहली बार ही जानकारी देने वाले परिवार को प्रगणक पावती रसीद भी देगा। प्रगणक के साथ डाटा एंट्री आपरेटर भी रहेगा जो पूरी कार्रवाई को कैमरे में कैद करेगा।
;