Saturday, 15 October 2011

बदलनी होगी लालबत्ती में घूमने की मानसिकता

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो : वीआइपी सुरक्षा और लाल बत्ती के उपयोग पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने मानसिकता बदलने की जरूरत पर जोर दिया है। कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणीं में यह कहा। सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश के अभय सिंह की दाखिल याचिका में राज्य के कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रमोद तिवारी की वीआइपी सुरक्षा पर सवाल उठाए गए हैं। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति सुधांशु ज्योति मुखोपाध्याय की पीठ ने वीआइपी सुरक्षा के कानूनी मुद्दे पर विस्तृत सुनवाई का मन बनाया है। शुक्रवार को अभय सिंह के वकील हरीश साल्वे और सुशील कुमार जैन ने वीआइपी सुरक्षा पर कोर्ट के विचारार्थ प्रस्तावित कानूनी प्रश्न पेश किए। साल्वे ने वीआइपी सुरक्षा के बारे में अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों के ट्रेंड पर चर्चा की। वैसे तो यूपी सरकार ने इस मामले में अभी तक कोई हलफनामा नहीं दिया है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से पेश वकील पल्लव सिसोदिया व आशुतोष शर्मा ने कहा कि मामला अहम है और उनका पूरा सहयोग होगा। पीठ ने साल्वे से अन्य राज्यों को पक्षकार बनाने की बात कही और राज्यों से विचार मांगे।
;