जागरण संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के प्राथमिक विद्यालय में अनुबंध के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल ही रही है। इसी के साथ शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2757 शिक्षकों के पदों को भरने की तैयारी की है। बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। गत महीने अनुबंध आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली की शिकायतें जिस तरह मिली इस बार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन के साथ 100 रुपये पंजीकरण शुल्क रखा जाएगा। ताकि गंभीर आवेदक ही आवेदन कर सकें। एमसीडी की शिक्षा समिति के चेयरमैन महेंद्र नागपाल ने बताया कि इन पदों को भरने की कड़ी में ही गत अगस्त महीने से ही अनुबंध आधार पर 1600 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच गत दिनों सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार की ओर से प्रस्ताव आया था कि अनुबंध आधार पर 2757 पदों पर नियुक्ति कर सकते हैं, इसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है। शिक्षकों को वेतन के रूप में प्रतिमाह साढ़े तेरह हजार रुपये दिए जाएंगे। यह पैसा केंद्र सरकार की ओर से जारी किया जाएगा। इन पदों की भर्ती में इस बार बहुत ही सावधानी बरती जा रही है। ताकि लोगों को शिकायत का फिर कोई मौका नहीं मिले। मालूम हो कि 1600 पदों पर भर्ती के लिए पहली बार एमसीडी ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की थी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं रखी गई थी। ऐसे में करीब 60 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया। इनमें से बड़ी संख्या में आवेदन फर्जी पाए गए। जिसकी जांच चल रही है। यही कारण रहा कि प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए मेरिट लिस्ट में 2042 आवेदकों को बुलाया गया था, गलत जानकारी देने वाले 649 आवेदक प्रमाण पत्रों की जांच कराने पहुंचे ही नहीं। एमसीडी के 1729 स्कूल में जो तकरीबन 10 लाख बच्चे पढ़ते हैं इन्हें पढ़ाने के लिए 20 हजार से अधिक शिक्षक हैं। बावजूद 6500 पद खाली पड़े हुए हैं।