स्कूल, कालेज या किसी अन्य इंस्टीट्यूट में पढऩे वालीं छात्राएं एक जुलाई से ट्रेनों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसकी घोषणा तो पहले ही रेलवे बजट में कर दी गई थी, पर अब इसे एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। इस संबंध में सभी स्टेशन हेड को पत्र लिखा जा चुका है। मुफ्त यात्रा स्कीम के तहत छात्राओं को ट्रेन में 60 किलोमीटर तक यात्रा करने की छूट मिलेगी। इसके लिए छात्राओं को शैक्षणिक संस्थान में एप्लीकेशन देकर उस पर प्रिंसिपल या निदेशक से हस्ताक्षर कराने होंगे। फिर एप्लीकेशन रेलवे के स्टेशन मास्टर के पास जमा करानी होगी। इसके बाद रेलवे की तरफ से फ्री यात्रा के लिए छात्रा को कार्ड दिया जाएगा। यह कार्ड अवकाश के दिन मान्य नहीं होगा।