चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : यूपी के बाद अब पंजाब और हरियाणा के भी दागी वकीलों पर शिकंजा कसने के तैयारी शुरू हो गई है। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा ने इस मामले में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ की सभी जिला बार एसोसिएशनों को पत्र लिखकर उन सभी वकीलों की जानकारी मांगी है जिनके खिलाफ कोर्ट की मर्यादा भंग करने या किसी अन्य तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज है। बार काउंसिल के पिछले दिनों हुए चुनाव के बाद नव नियुक्त चेयरमैन लेखराज शर्मा व सचिव अमरीक सिंह ने अपनी पहली जनरल हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव रखा था। बार काउंसिल 10 जुलाई को होने वाली जनरल हाउस की बैठक में इस सूची पर विचार करेगी। उसके बाद इस विषय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।