हिसार, जागरण संवाददाता : स्कूल में किसी वस्तु की कमी हो या फिर विभाग द्वारा कोई सूचना स्कूल के लिए जारी की गई हो। अब इस सब की जानकारी बस कुछ मिनटों में स्कूल प्रशासन या विभाग के अधिकारियों के पास होगी। विभाग ने शिक्षा अधिकारियों व प्रशासन को जोड़ने के लिए सभी 107 सहायक खंड संपादन संयोजक (एडीआरसी) व नौ खंड संपादन संयोजक को डाटा कार्ड उपलब्ध कराए हैं। इस बारे में सहायक परियोजना संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि जिले के नौ ब्लॉक में लगभग 130 कलेक्टर हैं जिसमें 107 एडीआरसी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एडीआरसी पर सात आठ स्कूल की जिम्मेदारी होती है। यह स्कूल को दी जाने वाली सुविधाएं व उनकी समस्याओं को विभाग तक पहुंचाते हैं साथ ही विभाग की सूचना भी इन्हीं के माध्यम से स्कूल प्रशासन के पास पहुंचती है। इन्होंने कहा कि कई बार विभाग द्वारा सूचना आदि देने के बाद भी यह लोग स्कूल में सुविधा या सूचना नहीं देते थे। इस कारण विभाग ने सभी को डाटा कार्ड दे दिए हैं। अब विभाग ने सभी का मेल एकाउंट खोल कर विभाग के पास पंजीकरण कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड की सहायता से अधिकारी 24 घंटे कहीं भी मेल देख सकता है। साथ ही सूचना एक साथ कई अधिकारियों को भेज सकता है। उन्होंने कहा कि कार्ड देने के बाद किसी भी समस्या या जानकारी ने के लिए यह विभाग को मेल कर सकते हैं जिसका जवाब जल्द दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के कारण कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और कोई भी अपने कार्य से बच नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि यहां आए लगभग 30 फीसदी लोगों को इंटरनेट आदि की जानकारी नहीं है इसके लिए विभाग जल्द प्रशिक्षण भी देगा। बुधवार को उकलाना, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर व नारनौंद ब्लॉक के अधिकारियों को डाटा कार्ड दिए गए। इससे पूर्व अन्य अधिकारियों को डाटा कार्ड दे दिए गए थे। विजय कौशिक ने कहा कि इस डाटा कार्ड के माध्यम से अधिकारी केवल मेल ही नहीं कर सकते बल्कि नेट पर मौजूद तमाम तहत की जानकारी भी ले सकेंगे।