Sunday, 29 May 2011

बिना अंक दिए लिया साक्षात्कार

हाईकोर्ट ने दिए एमडी यूनिवर्सिटी में नियुक्ति खारिज करने के निर्देश
चंडीगढ़. रोहतक स्थित एमडी यूनिवर्सिटी में एक साक्षात्कार ऐसा भी लिया गया जिसमें उम्मीदवारों को उनकी योग्यता व पद से जुड़े तमाम अनुभव के लिए कोई अंक ही नहीं दिया गया। ऐसे अनूठे साक्षात्कार पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी से पूछा कि साक्षात्कार में यदि अंक ही नहीं दिए गए तो इस बात का फैसला कैसे होगा कि एक के मुकाबले दूसरा उम्मीदवार बेहतर है। जस्टिस प्रमोद कोहली ने इस संबंध में यूनिवर्सिटी के फार्माकोलॉजी विभाग में की गई रीडर की नियुक्ति को खारिज करने के निर्देश दिए हैं।बरनाला के एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त डॉ. सुरेश कुमार की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि जनवरी २००८ में एमडी यूनिवर्सिटी के फार्माकोलॉजी विभाग में रीडर के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए चार नवंबर २००८ को साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में किसी उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिया गया। बाद में एक उम्मीदवार मुनीष गर्ग को नियुक्ति दे दी गई। हाईकोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता के चलते यूनिवर्सिटी को नए सिरे से चयन कमेटी का गठन कर उम्मीदवारों की मेरिट तय करने के निर्देश देते हुए मुनीष गर्ग की नियुक्ति को खारिज करने के निर्देश दिए हैं।
;