Wednesday 11 May 2011

टीम वर्क को दूंगा प्राथमिकता: डॉ. वत्स

हांसी, पंकज नागपाल : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के नवनियुक्त चेयरमैन देवेंद्र पॉल वत्स ने राजभवन में शपथ लेने के बाद दैनिक जागरण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता एफिशिऐंसी, ट्रांसपेरेंसी, क्रेडिब्लिटी व टीम वर्क होंगी। उन्होंने कहा कि वो कमीशन के चेयरमैन बने हैं और उनकी कोई राजनीतिक इच्छा नहीं है। वत्स ने कहा कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में कार्य करने के लिए मौका देगा। भारतीय सेना में ले़िफ्टनेंट जनरल रैंक से 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए डॉ. डी.पी. वत्स ने कहा कि मुझे फौज की नौकरी बहुत अच्छी लगती थी और मैं चाहता हूं कि मेरे पैतृक गांव थुराना के युवा भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करके गांव व प्रदेश का नाम रोशन करें। हांसी उपमण्डल के गांव थुराना में जन्में डा. वत्स के चेयरमैन बनने की खुशी में पूरे गांव में जश्न का माहौल होने और गांव के लोगों द्वारा डा. वत्स से भविष्य में तरह-तरह की उम्मीदें जाहिर करने के बारे में बताए जाने पर एचपीएसई के चेयरमैन ने कहा कि वो पूरे गांव के लोगों के शुक्रगुजार हैं कि आज भारी संख्या में गांव के लोग उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे और उन्हें जैसे ही समय मिलेगा, वो अपने गांव में आकर सभी बड़ों और छोटों का शुक्रिया अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि चेयरमैन बनने के बाद वे क्षमता, पारदर्शिता, विश्र्वसनीयता व टीम वर्क को प्राथमिकता देकर पूरी इमानदारी व निष्ठा से अपना कार्य करेंगे। उन्हें गांव के युवाओं से भी आ ान किया कि वो शिक्षा के क्षेत्र में काबिलियत हासिल कर आगे बढ़ें और बुलंदियों को छू कर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। डा. देवेंद्र पाल वत्स को हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का चेयरमैन बनाए जाने की कल सांय सूचना मिलने के बाद थुराना गांव में कल रात से ही ग्रामीणों में जश्न का माहौल है और जश्न में डूबे ग्रामीणों ने आज गांव में लड्डू बांट कर एक-दूसरे को बधाई दी। गांव में डा. वत्स के रिश्ते में बड़े भाई दादा रणजीत ने एक-एक गांव वासी को लड्डू बांट कर उन्हें बधाई दी। ब्रांाण सभा के अध्यक्ष दादा रणजीत, युवा शक्ति के जिला प्रधान कृष्ण वत्स, पूर्व जिला पार्षद सुरेश पानू एडवोकेट, अध्यापक यूनियन के प्रधान राजेंद्र मास्टर, किसान नेता मांगेराम आदि ने बताया कि पूरे गांव में जश्न का माहौल छाया हुआ है।
;