Thursday, 26 May 2011

अग्रोहा मेडिकल में फिजियोथेरेपी व नर्सिग कॉलेज खुलेंगे

अग्रोहा, संवाद सहयोगी : अग्रोहा मेडिकल सोसायटी शीघ्र फिजियोथेरेपी कालेज और बीएससी नर्सिग कालेज खोलने जा रही है। जिसे सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इन दोनों कोर्सो की कक्षाएं अगले माह तक शुरू होने की सम्भावना है। यह बात महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज अग्रोहा के चेयरमैन एवं सांसद नवीन जिंदल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कालेज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं दे रहा है और अब इलाज के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी स्वास्थ्य संबंधित शिक्षा अग्रोहा में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को चिकित्सा शिक्षा आसानी से मिल सके। यह सपना स्व. ओमप्रकाश जिंदल का सपना भी था। जिससे मेडिकल सोसायटी पूरा करने के प्रयास कर रही है। सांसद जिंदल ने कहा कि मेडिकल सोसायटी ने गरीबों के इलाज के लिए फ्री दवाइयां, टेस्ट, खाना और न ही बिस्तर चार्ज लगाता है। यहां तक की मरीजों को लाने और ले जाने के लिए बस सेवा भी निशुल्क कर रखी है। मेडिकल सोसायटी ने पहले विद्यार्थियों को एमबीबीएस और नर्सिग जीएनएम के कोर्स होते हैं और अब मेडिकल सोसायटी ने नर्सिग बीएससी और फीजियोथेरेपी की कक्षाएं शुरू करने का भी फैसला लिया है। हॉस्टल की रखी आधारशिला : मेडिकल कालेज में नए कोर्स शुरू होने से मेडिकल कालेज में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे उनके रहने के लिए कमरों की आवश्यकता पड़ेगी, जिसे पूरी करने के लिए 46 लाख की लागत से हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। जिसकी सांसद ने आधारशिला रखी। इस मौके पर रामेश्वर दास बंका, जगदीश जिंदल, अशोक गोयल, सोहनलाल सिंगला, कृष्ण गोरखपुरिया, ब्रंाीनंद गोयल, रामनिवास गर्ग, मेडिकल के निदेशक डा. गोपाल सिंघल, डा. नीरज बेदी, डा. एस.पी. सहानी, डा. राकेश शर्मा, डा. राजीव चौहान के अलावा गोपेश शर्मा मौजूद थे।
;