Thursday, 26 May 2011

भिवानी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस डेढ़ गुणा बढ़ाई

पानीपत, अरविंद झा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा फीस में डेढ़ गुणा वृद्धि करने का फैसला लिया है। फार्म जुलाई में भरे जाएंगे। अब तक बोर्ड परीक्षा फीस के रूप में दसवीं के विद्यार्थियों को 325 रुपये व 12वीं के विद्यार्थियों को 455 रुपये देने होते थे। इस फीस को बढ़ाकर क्रमश: 500 और 690 रुपये किया गया है। यह इजाफा करीब डेढ़ गुना है। फिलहाल आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के छात्रों को बोर्ड की फीस में राहत देने के संकेत नहीं हैं। बोर्ड के जिला केंद्र अधीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के फीस में इस साल वृद्धि की गई है। बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म जुलाई में भरे जाएंगे। दसवीं की बोर्ड परीक्षा फीस 500 रुपये जबकि बारहवीं के लिए यह फीस 690 रुपये तय की गई है। हर वर्ष बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में करीब चार लाख और 12वीं की परीक्षा में ढाई से तीन लाख बच्चे परीक्षा में बैठते हैं। सरकारी स्कूलों में चार साल पहले सेमेस्टर सिस्टम शुरू किया गया था। इस सिस्टम के शुरुआती दौर में ओएमआर सीट पर परीक्षा लेने का हवाला दिया गया। शिक्षकों की मांग पर अमल करते हुए बोर्ड ने एक साल में ओएमआर सीट को हटाने का फैसला लिया।
;