Wednesday 11 May 2011

ऑनलाइन परीक्षा कराएगी सीबीएसई

नई दिल्ली, प्रेट्र : प्रतिष्ठित अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआइईईई) का पर्चा लीक होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इसे ऑनलाइन करने की योजना बना रहा है। इसके तहत कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है ताकि एआइईईई जैसी परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से आयोजित की जा सके। इसमें देश भर में ऑनलाइन परीक्षा की तरफ कदम बढ़ाना भी शामिल है। सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा कि बोर्ड अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करता है। एआइईईई परीक्षा का आयोजन साल 2000 से इसी तर्ज पर होता आया है। सुरक्षित ढंग से परीक्षा आयोजित करने में पहले कभी कोई समस्या नहीं आई। बोर्ड ने इस बार भी देश के 20 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था और इसमें कोई समस्या नहीं हुई। इस तरीके से पूरे देश में परीक्षा कराना पर्चा लीक की समस्या का एक समाधान हो सकता है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में एआइईईई का पर्चा लीक होने और छह-छह लाख रुपये में कथित तौर पर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आने पर एक मई को आयोजित परीक्षा साढ़े नौ बजे के स्थान पर 12 बजे कर दी थी और प्रश्नपत्र के दूसरे सेट से परीक्षा ली गई थी।
;