Friday 6 May 2011

नहीं बढ़ेगा स्कूलों का समय

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निर्देश दिया है कि स्कूलों का समय न बढ़ाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि वे विधायकों और मंत्रियों की बातों को गंभीरता से लें। अधिकारी ज्यादा अपने दफ्तर में बैठा करें और विधायकों से मिलने व उनके फोन सुनने के लिए वक्त तय करें। मुख्यमंत्री हुड्डा ने बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। दिन के करीब 12 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर तीन बजे तक चली। बैठक में शिक्षामंत्री गीता भुक्कल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी एमएस चोपड़ा, मुख्यमंत्री के ओएसडी बीआर बेरी, शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त व प्रधान सचिव सुरीना राजन, शिक्षा विभाग के निदेशक बिजेंद्र सिंह और मौलिक शिक्षा के निदेशक पंकज यादव मौजूद थे। बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रवैये से नाराज शिक्षामंत्री गीता भुक्कल का हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में शामिल न होने का असर बैठक में दिखा। मुख्यमंत्री हुड्डा ने शिक्षा विभाग के निदेशक बिजेंद्र सिंह को साफ कहा कि संबंधित मंत्री को विभाग की पूरी जानकारी दें। ख्याल रहे कि बुधवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल शरीक नहीं हुईं। गीता की नाराजगी यह थी कि अधिकारी बैठक का एजेंडा तैयार करने से पहले कोई विचार विमर्श नहीं करते सीधे बैठक की ही जानकारी मिलती है। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्कूलों का वक्त न बढ़ाया जाए। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके पहली मई से स्कूलों को समय डेढ़ घंटा बढ़ा दिया था। सरकारी स्कूलों के शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। हुड्डा ने कहा कि अगर वक्त बढ़ाना ज्यादा ही जरूरी हो तो केवल 30 मिनट बढ़ाया जाए।
;