शिव कुमार, रोहतक प्रदेश के 25 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेजों में अब विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा सुधारी जाएगी। इसके लिए दो साल से लटकी लैंग्वेज लैब शुरू करने के मसले को निपटाते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी प्रिंसिपल को लैंग्वेज लैब शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए दो-दो लाख की ग्रांट भी जारी की गई है। लैब स्थापित करने के लिए विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को 25-25 कंप्यूटर पिछले वर्ष ही भेज दिए थे। कभी सॉफ्टवेयर के अभाव में तो कभी अन्य कमियों के कारण लैब का मामला लटका रहा। सभी कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं कि वह अपने यहां सभी संबंधी जरूरतें पूरी करें। इसके लिए सरकारी नियमों के अनुसार सामान खरीदा जाएं। इसके लिए लैब को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज के प्राचार्य ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रांट आई है। लैंग्वेज लैब के लिए सभी एक्सीलेंस चुने गए कॉलेजों को 25-25 कंप्यूटर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए है। जबकि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या तीन से साढे़ चार हजार तक है। ऐसे में कालेज प्रशासन के लिए यह भी समस्या है कि सभी विद्यार्थियों को कैसे इसका लाभ मिले।