जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पंजाबी चैनल पीटीसी में 99 प्रतिशत हिस्सेदारी की जानकारी मिलने पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। राज्य की परिवहन नीति पर दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता हिम्मत सिंह शेरगिल ने इस बाबत जानकारी दी थी। मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी। याची ने अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पीटीसी चैनल का निजी हितों के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। बादल के सत्ता में होने की वजह से चैनल को हर साल करोड़ों रुपये का विज्ञापन दिया जा रहा है, जिससे राजस्व को नुकसान पहुंचाने के अलावा अन्य सूचना माध्यमों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बादल परिवार इस चैनल के माध्यम से सुनियोजित तरीके से दूसरों की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। इससे पहले शेरगिल ने एक जनहित याचिका दायर कर कोर्ट को बताया था कि पंजाब की परिवहन नीति में बदलाव कर लग्जरी बस सेवा में बादल परिवार को अत्यधिक फायदा पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को इसी याचिका पर सुनवाई थी।