केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 25 तक ऑनलाइन आवेदन
सुशील कुमार नवीन, हिसार
एच टेट में प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर तक परीक्षा के लिए धक्के खाने वाले भावी गुरुजनों को सी टेट में शायद यह स्थिति नहीं झेलनी पड़ेगी। 29 जनवरी, 2012 में होने वाली इस परीक्षा के लिए सीबीएसई ने प्रदेश में इस बार दो और नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
जून 2011 में हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश में हिसार, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सी टेट के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्रों की सूची में रोहतक और गुडग़ांव को भी शामिल किया गया है। ऐसे में इन जिलों से संबंधित या निकट के स्थानों के आवेदक फार्म में विकल्प के रूप में इन स्थानों को भर सकेंगे। इसके अलावा भी प्रदेश के आवेदकों के स्थान के अनुसार निकट के राज्यों के परीक्षा केंद्रों का भी लाभ होगा। अंबाला, करनाल, यमुनानगर, पानीपत के आवेदक चंडीगढ़, मोहाली को भी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। देश भर में परीक्षा के लिए 80 शहरों का चयन किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा उतर प्रदेश में 10 शहरों को परीक्षा केंद्रों के लिए चुना गया है। हरियाणा में छह शहरों में परीक्षा होगी। छत्तीसगढ, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय , मिजोरम, नागालैंड , सिक्किम, उड़ीसा, त्रिपुरा, पुडुचेरी में एक-एक , आसाम, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में दो- दो, केरल, पश्चिमी बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड में चार-चार शहरों को परीक्षा केंद्रों के लिए चुना गया है।
जून 2011 में हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रदेश में हिसार, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सी टेट के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार परीक्षा केंद्रों की सूची में रोहतक और गुडग़ांव को भी शामिल किया गया है। ऐसे में इन जिलों से संबंधित या निकट के स्थानों के आवेदक फार्म में विकल्प के रूप में इन स्थानों को भर सकेंगे। इसके अलावा भी प्रदेश के आवेदकों के स्थान के अनुसार निकट के राज्यों के परीक्षा केंद्रों का भी लाभ होगा। अंबाला, करनाल, यमुनानगर, पानीपत के आवेदक चंडीगढ़, मोहाली को भी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। देश भर में परीक्षा के लिए 80 शहरों का चयन किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा उतर प्रदेश में 10 शहरों को परीक्षा केंद्रों के लिए चुना गया है। हरियाणा में छह शहरों में परीक्षा होगी। छत्तीसगढ, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय , मिजोरम, नागालैंड , सिक्किम, उड़ीसा, त्रिपुरा, पुडुचेरी में एक-एक , आसाम, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में दो- दो, केरल, पश्चिमी बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश में तीन-तीन, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड में चार-चार शहरों को परीक्षा केंद्रों के लिए चुना गया है।
तीन केंद्र चुनने का विकल्प
आवेदकों को जारी परीक्षा केंद्र की सूची से अपनी सुविधानुसार तीन केंद्रों को विकल्प के रूप में भरने का अवसर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार बोर्ड की प्राथमिकता रहेगी कि पहले विकल्प को ही परीक्षा केंद्र दिया जाए, यह न हो सका तो चुने गए दूसरे या तीसरे विकल्प को ही परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।