भिवानी, मुख्य संवाददाता : 24 व 25 सितंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा पर असमंजस के बादल मंडराने लगे हैं। हिसार लोकसभा उपचुनाव की घोषणा की वजह से सरकार ने इसे टालने की सलाह दी है। शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे तैयारी में कोई कमी नहीं करेंगे। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन दिनों एचटेट की तैयारी में दिन रात जुटा हुआ है। लेकिन हिसार लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। रही सही कसर शिक्षा बोर्ड कर्मचारियों के आंदोलन ने भी पूरी कर दी है। ऐसे में बोर्ड प्रशासन ने तमाम परिस्थितियों से प्रदेश सरकार को अवगत करवा दिया है। सूत्र बताते हैं कि बुधवार शाम को सरकार ने बोर्ड अधिकारियों को एचटेट परीक्षा की तैयारी स्थगित करने की सलाह दी है। परीक्षार्थियों का ब्योरा वेबसाइट पर : चंडीगढ़ : राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा के परीक्षार्थियों का ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने विवरणिका (प्रोस्पैक्टस) में दर्शाई गई शर्तो की पालना करते हुए निर्धारित अवधि तक अपने आवेदन पत्र जमा करवाए थे, वे अपने विवरण वेबसाइट पर इस ब्योरे में देख सकते हंै। परीक्षार्थियों को डाक से अनुक्रमांक पर्चियां भेजी जा रही हैं। इन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे डाउनलोड किया जा सके।