Friday, 9 September 2011

पात्र अध्यापक संघ का प्रदर्शन

रोहतक। पात्र अध्यापक संघ ने मांगों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिथि अध्यापकों को किसी भी सूरत में नियमित नहीं होने दिया जाएगा।
बुधवार को पात्र अध्यापक संघ के सदस्य छोटूराम पार्क में एकत्रित हुए। संघ के सदस्य प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले छोटूराम पार्क में हुई पंचायत में बोलते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार 15 हजार पदों पर नियमित भर्ती करने में आना-कानी कर रही है और गेस्ट टीचराें को पक्का करने का इरादा बना रही है। उन्होंने इसे हिसार उपचुनाव में लाभ लेने का पैंतरा करार दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 से लेक्चर्र व एसएस मास्टर की भर्ती प्रक्रिया अधर में लटका रखी है। वहीं, तीस जून तक पद विज्ञापित करने का हाईकोर्ट में शपथपत्र देने के बाद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मात्र तीन माह के लिए नियुक्त किए गए गेस्ट टीचरों को इस माह आईडी नंबर देने व सर्विस बुक लागू करने सहित चौथी बाहर बीस फीसदी वेतन वृद्धि देकर उन्हें नियमित करने का प्रयास कर रही है। संघ इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। प्रदर्शनकारियों में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी, सुनील यादव, अनिल अहलावत, प्रेम अहलावत आदि मौजूद रहे।
;