Friday, 9 September 2011

आभार जताने पहुंचे अतिथि अध्यापक

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का आभार जताने अतिथि अध्यापक मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे। अतिथि अध्यापक संगठन ने इस फैसले को उनके हित में लिया गया बड़ा फैसला बताया। अतिथि अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री का उनके आवास पर पहुंचकर स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अतिथि अध्यापकों के मानदेय में चौथी बार वृद्धि की है। इससे साफ है कि राज्य सरकार कर्मचारी हितैषी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा अतिथि अध्यापकों को जिस प्रकार से तोहफा दिया गया है, उसी प्रकार से उन्हें भी अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा एवं जिम्मेदारी से करना चाहिए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से शिक्षकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है।हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के अध्यक्ष अरुण मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने अतिथि अध्यापकों के लिए सर्विस बुक का प्रावधान कर एक मिसाल कायम की है। अतिथि अध्यापकों को सर्वाधिक मानदेय देने के मामले में भी हरियाणा अग्रणी प्रदेश है।
;