Thursday, 15 September 2011

एचटेट के 989 आवेदक फी डिफाल्टर

राजेश कुमार, यमुनानगर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2011 के लिए फार्म भरने वाले आवेदकों ने फीस बचाने के लिए आरक्षित वर्ग के फार्म में सामान्य वर्ग का विवरण दिया है। यमुनानगर के 34 ऐसे आवेदक हैं, जिन्होंने गलत फार्म भरा जबकि प्रदेश में 989 आवेदकों को फी डिफाल्टर घोषित किया गया है। अब इन आवेदकों को 300 रुपये लेट फीस जमा करानी होगी नहीं तो उन्हें रोल नंबर नहीं दिया जाएगा। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त थी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन फार्म 300 रुपये व सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये निर्धारित किया था। 989 आवेदकों ने आरक्षित वर्ग के फार्म भर करके अपने आपको सामान्य श्रेणी का बताया है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इन आवेदकों को 600 रुपये का फार्म भरना था, लेकिन उन्होंने 300 रुपये का फार्म भरा। इसलिए अब इन्हें 300 रुपये और फीस जमा करानी होगी। फीस भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर रखी गई है। सबसे अधिक 123 फी डिफाल्टर आवेदक भिवानी के हैं। फी डिफाल्टरों को बोर्ड कार्यालय में फीस जमा कराकर लेखा शाखा से नो ड्यूज स्लीप जारी कराकर बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा शाखा में जमा करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उन्हें रोल नंबर नहीं भेजा जाएगा। फीस भरने पर ही मिलेगा रोल नंबर : सचिव एचटेट के सहायक सचिव एसएल पारुथी ने बताया कि 989 आवेदकों को फी डिफाल्टर घोषित किया गया है। इनका ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर दिया गया है।
;