Thursday, 11 August 2011

स्टेट को चुनौती देने की तैयारी

कैथल, नरेश पंवार : सितंबर में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा खटाई में पड़ सकती हैं, क्योंकि स्टेट की परीक्षा के लिए राजकीय प्राथमिक संघ ने न्यायालय का दरवाजा खटाखटाने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा में जेबीटी के लिए बीएड पास को मौका दिए जाने पर प्राथमिक शिक्षकों में रोष है। प्रदेश में इस समय लगभग 60 हजार छात्र जेबीटी पास हैं। सरकार ने इस वर्ष पात्रता परीक्षा में जेबीटी के लिए बीएड पास आवेदकों को भी उलझन में डाल दिया हैं, क्योंकि वे इस परीक्षा को पास करने के बाद भी केवल 1 जनवरी, 2012 तक ही योग्य माने जाएंगे और उन्हें नियुक्ति के बाद एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रारम्भिक शिक्षा में छह माह का कोर्स करना पड़ेगा। प्रदेश में इस समय दो लाख से ज्यादा बीएड पास हैं। न्यायालय की शरण लेंगे : प्राथमिक शिक्षक संघ के कैथल जिला प्रधान रोशन लाल पंवार ने बताया कि यदि सरकार ने बीएड पास करने वालों को जेबीटी पद के लिए योग्य माना तो प्राथमिक शिक्षक संघ न्यायालय की शरण लेगा।
;