हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (2012-13) से संबंधित उत्तर पुस्तिका की प्रति देने की व्यवस्था की है। बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इसे प्राप्त करना चाहते हैं, वे निर्धारित प्रार्थना पत्र पर मांगे प्रमाणपत्र एवं 500 रुपये के शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्रार्थना पत्र सामान्यत: परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि जो 17 जुलाई थी से 60 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में प्राप्त होना अनिवार्य है। इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रार्थना पत्र बोर्ड की वेबसाइट एचबीएसईडॉटएसीडॉटइन पर उपलब्ध है।