Thursday, 24 March 2011

नव चयनित अध्यापकों की ज्वाइनिंग में रोड़ा बने अतिथि

भिवानी, मुख्य संवाददाता : गलती शिक्षा निदेशालय की, भुगत रहे हैं अध्यापक। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा नव चयनित गणित व विज्ञान अध्यापकों को स्टेशन तो अलाट कर दिए, मगर उन पर पहले से ही गेस्ट टीचर तैनात मिले। इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधिकारियों के पास निदेशालय से ऐसे कोई भी स्पष्ट आदेश नहीं हैं, जिनका अनुसरण कर विकट स्थिति से उबर सकें। और तो और नवनियुक्त अध्यापकों को स्टेशन अलाट करने की प्रक्रिया भी जिला शिक्षा अधिकारियों की गैर मौजूदगी में प्राइमरी शिक्षा निदेशक की देखरेख में हुई। इससे पूर्व प्रदेश भर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को मशविरा करने के लिए प्राइमरी निदेशक ने एनसीईआरटी गुड़गांव बुलाया, जबकि वास्तव में यह मसला तो जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से हल किया जाना था। क्योंकि रिक्त पदों की सही जानकारी व स्थिति के बारे में जिला शिक्षा अधिकारियों को ही ज्ञान था। शिक्षा निदेशालय ने नव चयनित गणित व विज्ञान अध्यापकों को स्टेशन अलाट करने के लिए स्कूलों में रिक्त पदों की पुरानी सूची उठाकर ही तैनाती दे डाली। जब नव चयनित अध्यापक जिला के स्कूलों में तैनाती का पत्र लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही गेस्ट टीचर कार्यरत होने की बात सामने आई। 22 मार्च तक विज्ञान अध्यापकों को हर हाल में स्कूल में अपनी ज्वाइनिंग सुनिश्चित करनी तय की गई, जबकि गणित अध्यापकों के मामले में 5 अप्रैल तक का समय दिया गया है। अब हालत यह बनी हुई है कि अध्यापक अपने हाथ में ज्वाइनिंग लेटर लिए शिक्षा अधिकारियों के दफ्तरों में धूम रहे हैं। अकेले भिवानी जिला में शिक्षा निदेशालय द्वारा 74 गणित अध्यापक व 117 विज्ञान अध्यापकों के अलावा 20 डीपीई भेजे गए हैं। विभागीय आंकड़ों पर नजर डालें तो भिवानी में वर्तमान समय में 64 गेस्ट टीचर सरकारी स्कूलों में बच्चों को गणित पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 117 गेस्ट टीचर बतौर विज्ञान अध्यापक तैनात हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में 33 गणित अध्यापकों के पद रिक्त हैं, जबकि 30 साइंस टीचरों के पद भी खाली दिखाए गए हैं। ऐसे में इन खाली पदों को भरने के बाद बाकी नव चयनित अध्यापकों के सामने तो अभी असमंजस की स्थिति पैदा हो ही गई है। शिक्षा निदेशालय भी गेस्ट टीचरों के विरुद्ध स्टेशन तो अलाट कर रहा है, मगर उन्हें कार्य से हटाने के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसे में जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारी भी अपने हाथ बंधे होने की बात कहकर कार्यवाही करने से बच रहे हैं। नव चयनित अध्यापक संदीप सिंह ने कहा कि वे इस समस्या को लेकर निदेशक तक मिल चुके हैं लेकिन कोई भी अधिकारी उन्हें राह नहीं सुझा रहा। क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा का कहना है कि पूर्ण रूप से रिक्त पदों पर साइंस व मैथ टीचरों को ज्वाइनिंग दी जा रही है। इन अध्यापकों को आईडी नम्बर लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शेष टीचरों की सूचना निदेशालय को भेज दी गई है। जब उनसे पूछा गया कि क्या गेस्ट टीचर इस प्रक्रिया से प्रभावित होंगे तो उनका जवाब था कि शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार किसी भी गेस्ट टीचर को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
;