Sunday, 8 January 2012

पात्र अध्यापक संघ की बैठक आज

रोहतक
पात्र अध्यापक संघ की बैठक रविवार को छोटूराम धर्मशाला में होगी। संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष प्रेम अहलावत ने बताया कि सरकार अध्यापकों की नियमित भर्ती के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सरकार ने 31 दिसंबर 2011 तक सभी रिक्त पदों को नियमित भर्ती करने का हलफनामा दिया था। सरकार द्वारा तय की गई यह तारीख खत्म हो चुकी है। सरकार आगामी 31 मार्च तक भर्ती नहीं किया तो, संघ इसका डटकर विरोध करेगा। पात्रता पास कर चुके करीब एक लाख बेरोजगार अध्यापक नियमित भर्ती के विज्ञापन की बाट जोह रहे हैं। अहलावत ने बताया कि यदि सरकार शीघ्र ही भर्ती के लिए विज्ञापन नहीं दिया तो, 15 जनवरी को शिक्षामंत्री गीता भुक्कल के आवास का घेराव कर प्रदेश स्तरीय रैली किया जाएगा।
;