Friday, 30 December 2011

पात्र अध्यापक संघ करेगा आंदोलन : राजेंद्र शर्मा

भास्कर न्यूज,करनाल 


पात्र अध्यापक संघ ने कर्ण पार्क में मीटिंग की, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। राजेंद्र ने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय के फैसले की अवमानना कर रही है और अतिथि अध्यापकों को स्थाई करने की पॉलिसी बना रही है। पात्र अध्यापक संघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन चलाया जाएगा। इसी कड़ी में 15 जनवरी को झज्जर में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के आवास का घेराव और राज्य स्तरीय रैली की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 31 मार्च2001 को उच्च न्यायालय में हल्फनामा देकर कहा था कि सरकार 31 दिसंबर तक खाली पड़े अध्यापकों के 30 हजार पदों पर स्थाई नियुक्ति कर देगी। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम अहलावत ने कहा कि हरियाणा सरकार एक और तो शिक्षा का मौलिक अधिकार कानून को लागू करने का दम भर ही है। दूसरी तरफ एक लाख शिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं। अध्यापकों के 3500 पद खाली पड़े हुए हैं। मीटिंग में सुशील शर्मा, संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सोहनलाल, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, वेदपाल, विकास गुप्ता, सुखबीर आदि उपस्थित थे। 
कर्ण पार्क में पात्र अध्यापकों की बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा। 
 
;