Friday, 30 December 2011

अपने शपथ पत्र से मुकर रही है प्रदेश सरकार

अध्यापक संघ ने कहा राज्य व्यापी आंदोलन शुरू करते हुए खोलेंगे सरकार की पोल 
अध्यापकों के रिक्तपड़े 30 हजार पदों को भरने के लिए नहीं उठाया जा रहा कोई कदम  

भास्कर न्यूज,पानीपत 

पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की एक मीटिंग गुरुवार को अस्पताल प्रांगण में आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की। मीटिंग में स्टेट/एच टेट पास अध्यापकों को संबोधित करते हुए राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा ने 3 मार्च 2011 को शपथ पत्र देते हुए अध्यापकों के रिक्त पड़े 30 हजार पदों पर अध्यापकों की भर्ती करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक भर्ती के लिए विज्ञप्ति भी जारी नहीं की है। सरकार अपने शपथ पत्र से मुकर रही है, जो उच्च न्यायालय की अवमानना है।

शर्मा ने कहा कि सरकार एक तरफ तो शिक्षा के मौलिक अधिकारी को लागू करने का दंभ भर रही है। दूसरी तरफ पात्र अध्यापकों को सड़कों पर बेरोजगार घूमने पर मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पात्र अध्यापक संघ 15 जनवरी को झज्जर में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के आवास का घेराव कर आंदोलन की शुरुआत करेगा। इसके साथ ही रैली भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर संघ के प्रेस प्रवक्ता प्रेम अहलावत, श्रीकांत, विकास कुमार, आत्मादास मोर्या, रवींद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, मोहन, संदीप, कृष्ण त्यागी, राजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र नांदल सहित अनेक पात्र अध्यापक मौजूद रहे।

;