इलाहाबाद :
अभिभावक एकता समिति ने टीईटी फार्म के वितरण में धांधली का अरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि कक्षा एक से लेकर 5 तक और 6 से 8 तक के लिए एक ही फार्म होना चाहिए, जबकि दो फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को 500 रुपये अधिक देना पड़ रहा है। इस संबंध में अभिभावक एकता समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए प्रमिल केसरवानी ने कहा कि सरकार प्रतियोगियों और अभिभावकों का शोषण कर रही है।