नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: छह दशक पूर्व छेड़े गए असहयोग आंदोलन की तर्ज पर दिल्ली के एतिहासिक जंतर मंतर से मिनी असहयोग आंदोलन की घोषणा की गई है। देशवासियों से एक सप्ताह के लिए सारे कामकाज छोड़ अन्ना के अनशन में शामिल होने व सरकारी लोकपाल बिल की होली जलाने का आ ान किया गया है। देशभर में सरकारी लोकपाल बिल की प्रतियां जलाने के क्रम में आरटीआइ कार्यकर्ता व अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल रविवार को जंतर मंतर पहुंचे। भारी संख्या में समर्थकों के बीच केजरीवाल, सूचना आयुक्त शैलेष गांधी, पूर्व राजदूत मधु भादुरी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कमल जायसवाल सहित सिविल सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने सरकारी लोकपाल बिल की प्रतियां जलाई। मौके पर आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले अन्ना हजारे के अनशन में भारी तादाद में लोगों को शामिल होने की अपील की गई। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता व सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने तिरंगे झंडे लहराए और मशाल जुलूस निकाला। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 15 अगस्त को रात 8 से 9 बजे तक घरों व प्रतिष्ठानों की बत्तियां बुझाने और 16 अगस्त से एक सप्ताह के लिए देश बंद करने की अपील की।