Sunday 7 August 2011

सार्वजनिक सूचना : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011

हरियाणा विद्यालय षिक्षा बोर्ड, भिवानी
सार्वजनिक सूचना
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011
सभी श्रेणियों एवं विषे कर Languages अध्यापक पद के इच्छुक आवेदकों के लिए विषे सूचना
आवेदन पत्रों की बिक्री एवं प्राप्ति सभी जिला समन्वय केन्द्रों पर दिनांक 6 एवं 7 अगस्त 2011 को शनिवार एवं रविवार होने के बावजूद चालू रहेगी अर्थात बोर्ड के सभी जिला समन्वय केन्द्र इन अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे । परीक्षा की समय सारणी विवरणिका एवं बोर्ड की वैबसाईट पर उपलब्ध दिशा निर्देषों के अनुसार निम्न प्रकार से होगी -
कैटेगरी - 1 (कक्षा पहली से पॉचवीं कक्षा तक के अध्यापक पदों हेतु) - 24-09-11(प्रातः 11-00 से दोपहर बाद    12-30 बजे तक )
कैटेगरी - 2 (कक्षा छटी से आठवीं कक्षा तक के अध्यापक पदों हेतु) - 24-09-11 (सॉय 02-30 से सॉय 04-00 बजे तक )
कैटेगरी - 3 (प्रवक्ता पद हेतु) - 25-09-11(प्रातः 11-00 से दोपहर बाद 12-30 बजे तक )
कैटेगरी 1 एवं 2 दोनों के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी नोट करें -
विवरणिका में उपलब्ध आवेदन पत्र में कक्षा पहली से पॉचवीं तथा कक्षा छठीं से आठवीं दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए एक विष कॉलम बनाया गया है जिसमें दूसरी कैटेगरी के आवेदन पत्र का क्रमांक लिखने के निर्देष हैं । पुनः स्पश्ट किया जाता है कि ऐसे आवेदक विषे तौर से नोट करें कि उन द्वारा कैटेगरी 1 के आवेदन पत्र में दूसरी कैटेगरी संख्या 2 के लिए प्रयोग किए जा रहे आवेदन पत्र का छपा हुआ एप्लीकेषन नम्बर अवष्य अंकित किया जाना है और इसी तरह कैटेगरी 2 के लिए भरे जा रहे आवेदन पत्र में कैटेगरी नम्बर 1 के लिए प्रयोग किए जा रहे आवेदन पत्र का एप्लीकेषन नम्बर अंकित किया जाना है । यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा वर्णित दोनों कैटेगरी में से एक कैटेगरी का आवेदन जमा करवाया जा चुका हो और उसमें दूसरी कैटेगरी का
एप्लीकेषन नम्बर न अंकित किया गया हो तो उस स्थिति में ऐसे परीक्षार्थी दूसरी श्रेणी के लिए आवेदन करते समय अपने इस आवेदन पत्र में पहले जमा करवाए जा चुके आवेदन पत्र का छपा हुआ एप्लीकेषन नम्बर, अवष्य ही अंकित कर दें । ऐसा किया जाना इसलिए अनिवार्य हैं क्योंकि एक ही तिथि में अलग-2 समय अवधि में कैटेगरी 1 व 2 की परीक्षा का संचालन होना है व ऐसे  परीक्षार्थियों को दोनों कैटेगरी की परीक्षा के लिए एक ही परीक्षा केन्द्र अलाट किया जाना है । दोनों कैटेगरी अर्थात 1 व 2 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी यदि इस हिदायत की पालना नहीं करेंगे तो उन्हें अलग-2 परीक्षा केन्द्र अलॉट हो जाने की स्थिति में बोर्ड कार्यालय किसी तरह से जिम्मेवार नहीं होगा और न ही ऐसी त्रुटि करने वाले आवेदकों को कोई फीस रिफंड होगी ।
Languages विषयों के कैटेगरी -2 वाले आवेदको के लिए -
नियंत्रण कक्ष में क्षेत्र से इस सम्बन्ध में हो रही पूछताछ के संदर्भ में स्पश्ट किया जाता है कि किसी भी Languages अर्थात हिन्दी,संस्कष्त, पंजाबी एवं उर्दू भाशा के कैटेगरी संख्या 2 - कक्षा छठीं से आठवीं तक के अध्यापक बनने हेतु पात्रता परीक्षा का आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक यह नोट करें कि भाशा सम्बन्धी अध्यापक पद हेतु राश्ट्रीय अध्यापक षैक्षणिक परिशद् (NCTE) /षिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा निर्धारित की गई योग्यताओं एवं परीक्षा प्रणाली का ब्यौरा विवरणिका (Prospectus) की धारा 5.2 (i) एवं (ii) में स्पश्ट किया गया है व तद्नुसार आवेदन पत्र में इस कैटेगरी के लिए बनाए गए एक कॉलम में पॉच गोलों में भाशाओं का एक गोला बनाया गया है जिसे ऐसे आवेदकों द्वारा निर्देषानुसार काला किया जाना है। अतः भाशा सम्बन्धी विशयों के लिए अध्यापक पद के इच्छुक आवेदक जो निधार्रित योग्यताए रखते हों अथवा qualifying examination में appearing हों पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करते समय सभी भाशाओं के लिए बनाए गए एक ही गोले Languages को काला करेंगे । पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ऐसे परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र में विशय एरिया Languages दर्षाया जाएगा जिसके आधार पर वे किसी भी भाशा अध्यापक के पद के जिसके लिए नियोक्ता द्वारा निर्धारित योग्यताए पूर्ण करते होंगे आवेदन कर सकेंगे । जहॉ तक किसी भी भाशा से सम्बन्धित एवं अन्य अर्थात गष्ह विज्ञान/षारीरिक षिक्षा से सम्बन्धित कैटेगरी 2 वाले अध्यापक पद हेतु पात्रता परीक्षा की योजना/प्रष्न पत्र के स्वरुप का सम्बन्ध है इस बारे में पुनः स्पश्ट किया जाता है कि राश्ट्रीय अध्यापक षैक्षणिक परिशद् (NCTE) द्वारा निर्धारित योजना अनुसार विवरणिका में धारा 5.2 के अधीन स्तम्भ Scheme/Structure & Contents के iv) में पूरी तरह से स्पश्ट है कि प्रष्न पत्र के चौथे भाग के लिए उन्हें परीक्षा के समय 60 प्रष्न को हल करने के लिए विशय एरिया - गणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन/विज्ञान में से एक का चयन करना होगा जिसका उल्लेख उन्हें अपनी उत्तरपुस्तिका में निर्धारित कॉलम में करना होगा ।
सचिव
;