Thursday 7 July 2011

डीएड परीक्षा में भी छात्राएं रहीं आगे

भिवानी, जागरण संवाद केन्द्र : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के डीएड पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के बुधवार को घोषित परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का परिणाम 97.57 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 94.00 रहा है। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि परीक्षा में 19712 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 19009 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में 6262 छात्र प्रविष्ट हुए थे, जिनमें 5886 पास हुए। 13450 प्रविष्ट छात्राओं में से 13123 पास हुई। बोर्ड सचिव ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत संचालित डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा के रि-अपीयर आदि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 97.06 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 817 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 793 पास हुए। परीक्षार्थी अपनी परिणाम शीट प्रदेश भर में स्थापित 349 डीएड संस्थानों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 17 डाइट, 02 गैटी (राजकीय ऐलीमेंटरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान), 03 अल्पसंख्यक संस्थान और 327 निजी संस्थान हैं। इस परीक्षाफल के आधार पर रि-अपीयर/कंपार्टमेंट, फेल/पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भी शिक्षण संस्थानों को उपलब्ध कराए गए हैं।
;