Thursday, 7 July 2011

सीडीएलयू से जुड़े सिरसा और फतेहाबाद के 42 कॉलेज

सिरसा, मुख्य संवाददाता : बरसों से रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी का शाप भुगत रही चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी को राज्य सरकार ने शाप मुक्त कर दिया है। सरकार ने आखिरकार सिरसा और फतेहाबाद जिलों के 42 कॉलेज विश्वविद्यालय से जोड़ दिए हैं। लंबे समय से करीब दो हजार विद्यार्थियों को संभालने वाली यूनिवर्सिटी के पास अब 20 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हो जाएंगे। बधाई और खुशी के माहौल के बीच चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसी भारद्वाज ने बताया कि इस बारे में अधिसूचना की प्रति मंगलवार देर सायं प्राप्त हुई है। इस निर्णय से शैक्षणिक सत्र 2011-12 से सिरसा के 23 व फतेहाबाद के 19 कॉलेजों के करीब 20 हजार विद्यार्थियों सीडीएलयू से जुड़ जाएंगे, जिनमें सरकारी व गैरसरकारी दोनों तरह के कॉलेज हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इन कॉलेजों के जुड़ जाने से विश्वविद्यालय का काम निश्चित रूप से बढ़ जाएगा। किसी भी छात्र को दिक्कत न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय नई भर्ती समेत हर जरूरी कदम उठाएगा। जल्द ही गैर शिक्षक कर्मियों की भर्ती की जाएगी। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय से जोड़े गए महाविद्यालयों में अधिक से अधिक गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि नए महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ किए जाएं। महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय पुरुषों व महिलाओं की अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता व फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी भी करेगा।
;