चंडीगढ़, जाब्यू : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों के लिए आय सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये की गई है। हरियाणा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव धनपत सिंह ने यहां बुधवार को जारी बयान में बताया कि सभी उपायुक्तों को लिखित संदेश भेज कर कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपये तक है उनको इस शैक्षणिक सत्र से छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना जाएगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर. एल. कौशिक से दूरभाष संख्या 0172-2716248 पर संपर्क किया जा सकता है।