जेबीटी
और टीजीटी विषय के अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर
पात्र अध्यापकों में रोष है। इसके चलते रविवार को पात्र अध्यापक संघ ने शहर
में मंडल स्तरीय प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न जिलों से आए पात्र
अध्यापकों ने कमिश्नर के माध्यम से सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन
सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने 30 मार्च को
न्यायालय में हल्फनामा देकर 322 दिन के अंदर रिक्तपड़े 30 हजार पदों पर
भर्ती किए जाने की बात कही थी। सरकार ने पीजीटी के पदों पर नियुक्ति की
प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन जेबीटी और टीजीटी के पद अभी भी खाली हैं
ये उठाईं मांगें
जेबीटी और सीएंडवी के रिक्तपदों का जल्द विज्ञापन जारी किया जाए।
भर्ती में सभी के सीधे साक्षात्कार लिए जाए।
सभी पदों पर भर्ती मैरिट के आधार पर की जाए।
शारीरिक विकलांग पदों के बैकलॉग का विज्ञापन जारी हो।
ये उठाईं मांगें
जेबीटी और सीएंडवी के रिक्तपदों का जल्द विज्ञापन जारी किया जाए।
भर्ती में सभी के सीधे साक्षात्कार लिए जाए।
सभी पदों पर भर्ती मैरिट के आधार पर की जाए।
शारीरिक विकलांग पदों के बैकलॉग का विज्ञापन जारी हो।