जागरण संवाद केंद्र, जींद : हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड के पीजीटी
पदों के 14 हजार आवेदकों की फीस अब तक कन्फर्म नहीं हुई है।
बोर्ड ने जिस कंपनी को ठेका दिया है, उसने भी अब फीस की किसी प्रकार की कन्फरमेशन करने से मना कर दिया है और बोर्ड से संपर्क साधने को कहा है। वहीं बोर्ड से भी किसी प्रकार की सूचना न मिलने से उम्मीदवार हताश है और उन्होंने बोर्ड से फीस कन्फर्मेशन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड ने गत 7 जून को पीजीटी के लगभग 14 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बोर्ड ने फार्म छंटनी के लिए जिस एजेंसी को ठेका दिया था उसने गत 21 जुलाई को वेबसाइट पर सूचना डाली थी कि 18534 आवेदकों की फीस का रिकॉर्ड उनके पास नहीं पहुंचा है। 23 जुलाई बीतने के बाद भी लगभग 3600 आवेदकों की फीस एजेंसी ने कन्फर्म की है। फीस कन्फर्म न होने की सूरत में आवेदक मोहाली स्थित एजेंसी कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिए और बोर्ड से संपर्क साधने को कहा। जींद निवासी सुमित, अनिल ने कहा कि बोर्ड को इस मामले में समय बढ़ाना चाहिए।
बोर्ड ने जिस कंपनी को ठेका दिया है, उसने भी अब फीस की किसी प्रकार की कन्फरमेशन करने से मना कर दिया है और बोर्ड से संपर्क साधने को कहा है। वहीं बोर्ड से भी किसी प्रकार की सूचना न मिलने से उम्मीदवार हताश है और उन्होंने बोर्ड से फीस कन्फर्मेशन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड ने गत 7 जून को पीजीटी के लगभग 14 हजार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बोर्ड ने फार्म छंटनी के लिए जिस एजेंसी को ठेका दिया था उसने गत 21 जुलाई को वेबसाइट पर सूचना डाली थी कि 18534 आवेदकों की फीस का रिकॉर्ड उनके पास नहीं पहुंचा है। 23 जुलाई बीतने के बाद भी लगभग 3600 आवेदकों की फीस एजेंसी ने कन्फर्म की है। फीस कन्फर्म न होने की सूरत में आवेदक मोहाली स्थित एजेंसी कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिए और बोर्ड से संपर्क साधने को कहा। जींद निवासी सुमित, अनिल ने कहा कि बोर्ड को इस मामले में समय बढ़ाना चाहिए।